अमेरिका के राष्ट्रपति मना रहे दीपावली

अमेरिका के राष्ट्रपति मना रहे दीपावली अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय और आवास मे दीपावली समारोह आयोजन किया | इस दीपावली समारोह मे छः सौ (600) से …

sachtime

अमेरिका के राष्ट्रपति मना रहे दीपावलीsachtime

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय और आवास मे दीपावली समारोह आयोजन किया | इस दीपावली समारोह मे छः सौ (600) से भी अधिक लोग शामिल हुए थे | इसमे देश भर के सांसदो  , अधिकारियों, भारतीय अमेरिकी  और कॉरपोरेट जगत के बड़े से बड़े लोग भी शामिल हुए थे | अमेरिका के राष्ट्रपति ( जो बाइडन ) ने कहा , राष्ट्रपति के तौर पर मुझे ‘वाईट हाउस’ मे अब तक के सबसे बड़े दीपावली समारोह की मेजबानी का सौभाग्य मिल है | मेरे लिए इश्क बहुत महत्व है | मुझे इस पर गर्व है  कि , वाईट हाउस के इस समारोह मे कांग्रेस के सदस्यों , अधिकारियों कॉरपरेट जगत के दिग्गजों सहित 600 से भी अधिक भारतीय अमेरिकियों ने भाग लिया हमे थोड़ा दुख भी  है कि चुनाव प्रचार मे व्यस्त  होने के चलते उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इस समारोह मे शामिल नहीं हो सकी |

Leave a Comment