दिवाली पर मिलेंगे 350 रुपये प्रतिदिन ड्राइवरों और ?
उत्तर प्रदेश सरकार बस चालकों व परिचालकों को 350 रुपये प्रति दिन देने का एलान किया हिय परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह दीपावली और छठ पर्व पर्व पर 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक रोडवेज चालकों व परिचालकों के प्रोत्साहन के लिए यह घोषणा किया है | यह घोषणा वेतन से अतिरिक्त राशि प्रोत्साहन के रूप मे दी जाएगी निर्देश जारी करते हुए कहा कि चालक व परिचालक अपना खास प्रस्थिति छोड़कर अधिकारियों व कर्मचारियों का अवकाश स्वीकरत नहीं की जाए |
एक ही बार मे मिलेंगे चार हजार दो सौ (4200)
चालकों व परिचलकों न्यूनतम 12 दिनों उपस्थिति होकर अपने निर्धरि कार्य को 300 किलोमीटर प्रतिदिन का संचालन करना होगा एस करने पर 350 रुपये प्रतिदिन की दर एकमुश्त 4200 रुपये दिए जाएंगे | अगर 13 दिन लगातार अपने कार्य मे उपस्थिति होकर कार्यरत रहेगा तो 400 रुपये प्रतिदिन की दर से प्रोतशाहन राशि 5200 रुपये दिए जाएंगे |