Site icon SACHTIME

दुधवा नेशनल पार्क खोला जाएगा 6 नवंबर से सैलानियों के लिए

dudhwa national park

दुधवा नेशनल पार्क खोला जाएगा 6 नवंबर से सैलानियों के लिए
sachtime
दुधवा टाइगर रिजर्व का 2024 से 2025 तक पर्यटन 6 नवंबर से शुरू हो रहा है इसको लेकर टाइगर रिजर्व प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है वैसे तो यह पर्यटक साल के 15 नवंबर से शुरू होकर 15 जून तक चलता है लेकिन पिछले सत्र में 10 दिन की बढ़ोतरी होने से 25 जून तक पर्यटन चल चला था इस साल बरसात जल्दी बंद हो जाने के कारण दुधवा नेशनल पार्क का पर्यटन सत्र निर्धारित समय से 9 दिन पहले नवंबर में शुरू किया जा रहा है । ललित कुमार वर्मा ने बताया पर्यटन सत्र शुरू करने की तैयारी करीब करीब पूरी कर ली गई है सैलानियों को दुधवा भ्रमण करने के लिए जिप्सी, हाथी और नेचर गाइड तैयार है । डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रंगाराजू टी. ने बताया कि 15 नवंबर की वजह को 6 नवंबर को खोले जाने को लेकर लखनऊ के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव व मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक संजय श्रीवास्तव ने पत्र जारी किया है । आदेश आने के बाद दुधवा के कच्चे रास्तों के साथ अन्य बचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए पार्क प्रशासन लगा हुआ है जल्द से जल्द दुधवा को सैलानियों के लिए तैयार कर लिया जाएगा।
इस बार सैलानियों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की भी प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है इसको लेकर गाइडों को प्रशिक्षण दिया गया है और उनके साथ जिप्सी में फर्स्ट एंड बॉक्स रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। गाइड को लगातार दिशानिर्देश भी पार्क प्रशासन की तरफ से दिया जा रहा है

Exit mobile version