Kapil Sharma -Sunil Grovar patch up ;- 6 साल से चल रहा कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई
सुनील ग्रोवर के मसहूर किरदार डॉ मसहूर गुलाटी और गुत्थी द कपिल शर्मा शो पर बहुत ही लोकप्रिय किरदार रहा था | अभिनेता सुनील ग्रोवर की 2017 में किसी कहासुनी में द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया था | अब 6 साल बाद फिर करेंगे एक साथ काम क्योकि नेट्फलिक्स ने दोनों की लड़ाई ख़त्म करवा दी है अब दोनो की अपकमिंग शो पर नही बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आयेगा | जिसका ऑफिसियल एलान भीं हो चूका है
Netflix India अपने X अकाउंट से एक विडियो shere करते हुए पोस्ट लिखा है दिल थाम के बैठिये , जिस गाडी का इंतजार था वो आगई है
https://x.com/NetflixIndia?s=20
नेटफ्लिक्स ने अपकमिंग शो को लेकर पोस्ट कर लिखा है , दिल थामकर बैठिये जिस गाड़ी का इंतजार था ,वो गाड़ी आ चुकी है | कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर वापस लौट रहे है जल्द ही इनका नया पता होगा नेटफ्लिक्स | शो से जुड़े विडियो में कपिल शर्मा की पूरी टोली नजर आ रही है | कपिल शर्मा ,सुनील ग्रोवर ,कीकू शारदा ,राजीव ठाकुर और कृष्णा अभिषेक दिख रहे है |
कपिल शर्मा – सुनिल ग्रोवर के साथ क्यों हुई थी लड़ाई ?
कपिल शर्मा – सुनिल ग्रोवर ऑस्ट्रेलिया में शो करके वापस आते समय फ्लाईट में दोनों बीच अनबन हो गई थी | ” हिंदुस्तान टाइम्स ” रिपोर्ट के मुताबिक उस घटना के बारे में एक चश्मदीद ने बताया था कि फ्लाईट में कपिल शर्मा ने शराब पी थी | और उनकी पूरी टीम खाना खा रही थी और नशे में कपिल शर्माक ने आप खो दिया और कहा कि वह उनके वगैर ही खाना खा सकते है शर्मा ने जूता उतार फेंका | सुनील ग्रोवर को कालर याक पकड़ ली थी | फिर सुनील ग्रोवर ने द कपिल शर्मा शो पर वापस ही नही गये और दोनो लड़ाई बहुत ही फैल गई आग की तरह