Box office collection 1 day : सोनू सूद की ‘फतेह’ और राम चरन की ‘गेमचेंजर’ एक ही दिन हुई रिलीज अब दोनों फिल्मे बॉक्स ऑफिस कॉलेक्सन के लिए करेंगे तकरार राम चरन की’ गेमचेंजर’ पाँच भाषाओं मे रिलीज हुई हिन्दी ,तेलगू,कन्नड,तमिल और मलयालम मे एक दिन मे कितने की कमाई की है | और सोनू सूद की ‘फतेह’ सोनू सूद के निर्देशक मे बनी यह फिल्म जिसमे सोनू सूद खुद लीड रोल मे नजर आ रहे है सोनू सूद ने सोशल मेडिया एक पोस्ट मे कहा, जब 2020 कोविड मे आम आदमी साइबर क्राइम का सिकार हुआ था, और मेर पास भी काई बार मदद के लिए पहुचे और काई बार साइबर क्राइम के सिकार भी हुए | ये फिल्म एक आदमी की कहानी को लेकर आ रहा है | सोनू सुद ने कहा कि, ‘फतेह’ एक आम आदमी के लिए बनाई फिल्म है | इसलिए मै चाहता हूँ की , पूरे भारत मे शूलभ तरीके से सभी के पास ये फिल्म पहुचें | इसी कि वजह से हमने तय किया कि, पहले दिन के टिकट की कीमत केवल 99 रुपए रखा | क्योंकि पहले दिन की कमाई को पूरा जनता तक वापस पहुँचा सके दान के रूप मे |
कितनी कमाई की है ऑपनिग दिन मे ? सकलिन के रिपोर्ट के अनुसार, सोनू सूद की ‘फतेह’ शुक्रवार को रिलज हुई ऑपनिग दिन की कुल कमाई 2.45 करोड़ रही और रामचरन की ‘गेमचेंजर’ केवल हिन्दी भाषा मे 7 करोड़ की कमाई की, और कुल भाषाओं मे ऑपनिग दिन पर 51.25 करोड़ की कलेक्सन की |