EPF सुविधा जल्द ही मिलेगी 80 हजार होमगार्ड जवानों को !
शुक्रवार को होमगार्ड संगठन के 62वें स्थापना दिवस समारोह मे मुख्यालय पर रैतीक परेड का मान प्रणाम ग्रहण करने के बाद होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार )धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि करीब 80 हजार होमगार्ड स्वयंसेवक को कर्मचारी भविष्य निधि EPF की सुविधा जल्द देने का विचार कर रही है | शासन स्तर पर मंथन के बाद कैबिनेट की मंजूरी लेकर इसे लागू किया जा सकता है | होमगार्ड संगठन के 62वें स्थापना दिवस समारोह मे प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मुख्य अतिथि के रूप मे आने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश नहीं आ सके |
स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि साल 2017 मे होमगार्ड जावनों का एक दिन का मानदेय 375 रुपये था, 375 से बढ़कर 500 रुपये किया गया, और अब प्रतिदिन 500 से बढ़कर 918 रुपए रोजाना हो गया है, वर्दी भत्ता से लेकर अन्तर्जनपदीय भत्ता भी मिल रहा है, इसके अलावा दुर्घटना की स्थिति मे 5 लाख रुपये विभागीय अनुग्रह राशि और बैंक मे बीमा के माध्यम से 35-40 लाख रुपये तक मिल रहा है|
प्रजापति ने कहा कि महाकुंभ मे 14 हजार से भी ज्यादा होमगार्ड जवान सेवाएं देंगे जवानों की ट्रेनिंग 45 दिन से बढ़ कर 90 दिनों की ट्रेनिंग करने का अनुरोध किया गया था जिसे अब मंजूरी दे दी गई है | डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य ने कहा कि होमगार्ड के स्वरूप मे और बदलाव की जरूरत है |अपर मुख्य सचिव होमगार्ड बीएल मीणा ने कहा कि वर्तमान ने 40 से अधिक विभागों द्वारा होमगार्ड जवानों के सेवाए सेवाओ की अनुरोध आ रहा है है |