Gola Gokrannath गोला गोकरण नाथ मंदिर नए नक्शे के साथ !

गोला गोकरण नाथ मंदिर यानी छोटी काशी की निर्माण के लिए नया नक्शा से सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं, इसी के साथ गोला गोकर्णनाथ जिला पंचायत की दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू होने का कार्य तेज हो गया है, साथ ही शिव मंदिर कॉरिडोर के निर्माण की कार्य भी होने लगा हैं | गोला गोकर्णनाथ के कॉरिडोर का नया नक्शा सार्वजनिक किए जाने के बाद प्रस्तावित निर्माण का स्वरूप यानी नक्शा भी सामने आने लगा है, बताया जा रहा है कि, कॉरिडोर का धरातल शिव मंदिर के बरामदे की सतह के बराबर रहेगा | गोला गोकर्णनाथ के नए नक्शे 3D वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं, जिसमें एक भव्य स्वरूप को दिखाया गया है | स्टेशन रोड स्थित अंगद धर्मशाला को हटाकर जिला पंचायत की भूमि से होते हुए कॉरिडोर का प्रवेश मार्ग बनाया जाएगा |

पिछले महीने कैबिनेट से मंजूरी मिलने के साथ गोला गोकर्णनाथ यानी छोटी काशी 19418.992 वर्ग मीटर में शिव मंदिर कॉरिडोर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है| एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता के मुताबिक यह कॉरिडोर निर्माण में करीब 70 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है| विनोद कुमार गुप्ता ने अफवाह से दूर रहने की भी अपील की जिसमें विनोद कुमार गुप्ता ने नगर वासियों से अपील की, की शिव मंदिर कॉरिडोर के नक्शे के अनुसार ही ध्वस्तीकरण या निर्माण होगा |अफवाह पर ना ध्यान न दे| किसी भी करवाई से पूर्व सूचना दी जायेगी मेला मैदान नीजी प्रॉपर्टी है, मेला मैदान खाली कराए जाने की बात भ्रामक अफवाह है| निर्माण में जो लोग प्रभावित हो रहे हैं उन्हें दूसरी जगह विस्थापित करने की पुरी योजना बनाई गई है |
नगर पालिका परिषद और मेला मैदान के दुकानदरों की मांग पर निर्णय आज क्या है मांग ?
अंबेडकर तिराहे का विशेष का सुंदरीकरण कराया जाएगा, इसका अतिरिक्त क्षेत्रफल करीब 800 वर्ग मीटर रहेगा| अंबेडकर पार्क के सामने अलीगंज मार्ग अंबेडकर तिराहे है के एक ओर मिल डाइवरजेंट मार्ग है दूसरी और भी मार्ग निकला जाएगा, दोनों ओर के मार्ग करीब 20-20 मीटर चौड़े होंगे | अंबेडकर तिराहे के सुंदरीकरण और मिल डाइवर्जन मार्ग स्थित सुलभ शौचालय और नगर पालिका की सात दुकाने आई है| नगर पालिका और मेला मैदान के दुकानदरों को अपनी दुकानों की चिंता सता रही है 14 दिसंबर को दुकानदरों ने प्रशासन के सामने मांग राखी थी| आज उन मांगों पर यानी मंगलवर को फैसला किया जाएगा |