Gurpreet Gogi Death : AAP विधायक को पिस्टल साफ करते वक्त लगे गोली ?
लुधियाना से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही लुधियाना कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल डीएमसी अस्पताल पहुंचे | डीपी शुभम अग्रवाल एडीसीपी रमनदीप भुल्लर एसीपी अकर्सी जैन भी मौके पर पहुंचे |
गुरप्रीत गोगी विधानसभा चुनाव में अपना नामांकन करने के लिए स्कूटर से पहुंचे थे | तब मीडिया में उनको लेकर बहुत ही चर्चा हुई थी | पंजाब विधानसभा 2022 में लुधियाना पश्चिम से गुरप्रीत सिंह जोगी को करीब 40 हजार वोट हासिल हुए थे |
लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बक्शी जोगी की शुक्रवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई, उन्हें गंभीर हालत में डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उन्होंने अपना दम तोड़ दिया | विधायक गुरप्रीत बक्शी गोगी को एक समारोह में हिस्सा लेकर घर लौटे और अपने कमरे में खाना खा रहे थे | इस दौरान गोली चलने की आवाज आई उनकी पत्नी डॉक्टर सुखचैन कौर गोगी कमरे में पहुंची तो, गोगी लहूलहान हालत में पड़े थे | उन्हें तुरंत लुधियाना के डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई, उन्हें अपने ही लाइसेंसी से पिस्टल से गोली लगी है |
सूत्रों के अनुसार वह खाना खाकर देर रात अपने ही पिस्टल को साफ कर रहे थे, तभी अचानक उनको गोली लग जाने से लहूलहान हो गए, जहां डिएमसी अस्पताल में लेकर एडमिट कराया गया जहां फिर अस्पताल में ही दम तोड़ दिया |
23 साल कांग्रेस के लिए भी काम किया
23 साल कांग्रेस में रहे चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में आ गये, गुरप्रीत गोगी पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे | आम आदमी पार्टी ने उन्हें लुधियाना पश्चिम से हल्का पार्टी से प्रत्याशी बनाया और वह चुनाव जीत गए | आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने से पहले वह 23 साल तक कांग्रेस में रहे, कांग्रेस सरकार में वह पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन में अध्यक्ष भी रहे, और वह कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान और तीन बार के पार्षद भी रहे |