khan sir arrested; पुलिस हिरासत मे खान सर ?
बीपीएससी (BPSC) नॉरमोलाइजेसन रद्ध करने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन के समर्थन मे आए खान सर को पुलिस हिरासत मे लेती है और थाने लेकर जाती है और पुलिस कहना है की खान सर बीपीएससी मामले मे शामिल हो गए थे और यह मामला ज्यादा भड़क न जाए इसी लिए खान सर को हिरासत मे लिया गया था |
बीपीएससी (BPSC) नॉरमोलाइजेसन रद्ध करने की मांग कर रहे बिहार के छात्रों और खान सर द्वारा पटना मे बीपीएससी ऑफिस के बाहर प्रदरशन हो रहा है की बीपीएससी को नॉरमोलाइजेसन लागू नहीं चाहिए | छात्रों ने ‘वन शिफ्ट वन पेपर’ की मांग को कर रहे छात्रों द्वारा 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा को पिछले वर्षों की तरह ही आयोजित करने की मांग कर रहे है, साथ ही परीक्षा प्रक्रिया को सामान्य बनाने की मांग कर रहे है | छात्रों की मांग है कि आयोग वही परीक्षा प्रक्रिया अपनाए जो निष्पक्षता और एकरूपता के लिए अपनाई जाती है |
और आयोग ने छात्रों की इस मांग को नहीं मानी गई, तब इन छात्रों द्वारा सड़कों पर उतर आए, और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, शहर के बेली रोड को जाम कर छात्रों द्वारा प्रदर्शन हुआ, फिर उसके बाद बिहार पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज, बाल प्रयोग किया, और प्रशासन कह रहा है कि लाठी चलाने और लाठी भाजने, बाल प्रयोग को अफवाह बता रहा है |
दिल्ली के मुखर्जीनगर मे मोमबत्तिया जलाकर बाकायदा बीपीएससी (BPSC) नॉरमोलाइजेसन रद्ध करने की मांग कर रहे छात्रों के पक्ष मे कैन्डल मार्च निकाल गया मुर्दाबाद नारों के साथ |
छात्रों की मांग क्या है ?
छात्रों का कहना कि 70वीं संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा का रिजल्ट नॉरमोलाइजेसन से जारी नहीं किया जाना चाहिए, बीपीएससी फार्म भरने के लिए पोर्टल फिर से खोल जाए और एक दिन का व्यक्त दिया जाए, और आवेदन के बाद परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए
बीपीएससी (BPSC) का कहना क्या है ?
आयोग पहले ही कह चुका है कि नॉरमोलाइजेसन से रिजल्ट नहीं आएगा, बीपीएससी का कहना कि कुछ शरारती तत्व यह अफवाह फैला रहे है और छात्रों को बहक रहे है | बीपीएससी अध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि परीक्षा 3 दिसंबर को एक ही पाली कराया जाएगा |