kiki hakansson : दुनिया के पहले मिस वर्ल्ड का खिताब जितने वाली का हुआ देहांत! मिस वर्ल्ड के ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर उनके निधन के बारे में साझा किया गया जिसमे उनकी तस्वीर सहित परिवार की तरफ से उसकी मौत की जानकारी दी गई पोस्ट के अनुसार 4 नवंबर को कैलीफॉरनिया में स्थित अपने निवास पर किकी हाकंसरन ने 95 सल की उम्र में अपना दम इस दुनिया से छोड़ दिया |
किकी हाकनसन का जन्म 17 जून 1929 में हुआ था ऐतिहासिक मॉडलिंग करियर में उन्हें दुनिया मे बहुत सम्मान दिया|
50 के दशक में जिता था मिस वर्ल्ड का खिताब
50 के दशक में जिता था, मिस वर्ल्ड का खिताब, दुनिया की पहली मिस वर्ल्ड के तौर पर किकी हाकनसन का नाम मौजूद रहेगा। 1951 में लंदन में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था, और इनको मिस स्वीडन के उपाधि भी प्राप्त थी, इनके बाद मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में एक नई क्रांति आई, इन्होंई बिकनी में विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया था।