new maruti dzire ; एक और नई कर से साथ भारत के बाजार मेnew maruti dzire : कुछ ही दिनों मे भारतीय बाजार मे मारुति सुजुकी की डिजायर की नई जेनेरेसन कार लांच होगी | भारत मे मशहूर सेडान डिजायर की फेसलिफ्ट वर्जन को लांच करने जा रही है | मारुति सुजुकी कंपनी ने मार्केट मे सेडान डिजायर की चौथी जेनेरेसन 11 नवंबर को भारतीय बाजार मे लांच होगी | नई कार सेडान मारुति की हेचबैक स्विफ्ट प्लेटफार्म पर आधारित है |
फीचर्स : सेडान मारुति की हेचबैक स्विफ्ट प्लेटफार्म पर आधारित होगी ,डिजाइन इससे अलग है ,इस डिजायर कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर है ,6 एयर बैग और इसके अलावा एडवांस सेफ़्टी और कई कनेक्टेड फीचर भी शामील है | 40 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर होंगी, एंड्रॉयड ऑटो और वायरलेस एप्पल कारप्ले, फीचर्स मिलेंगे | और भी फीचर्स जैसे की वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, 4. 2 इंच का MID, आटोमेटिक कलाइमेट कंट्रोल, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, बैक पार्किंगके लिए बैक कैमरा टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया, पुश-बटन से स्टार्ट होने की सुबिधा भी आती है |
पाँच वेरिएन्ट मे आएगी नई कार डिजायर :
मारुति डिजायर फेसलिफ्ट को पाँच (5) वेरिएन्ट मे बाजार आएगा – LXI,VXI,VXI(O),ZXI,और ZXI(+) | एक्स शोरूम मे अभी के मॉडल की कीमत 6.57 लाख रुपए है और नई कार की एक्स शोरूम मे 6.99 लाख रुपए की कीमत मे आने की उम्मीद है |
बाजार मे पुराने कार पलेयर्स जैसे टाटा ,टोयोटा,महिंद्रा और होंडा इन करो सेसीधा मुकाबला होने वाला है |