New RBI Governor; संजय मल्होत्रा संभालेंगे आरबीआई की कमान !

New RBI Governor; संजय मल्होत्रा संभालेंगे आरबीआई की कमान ! कौन है संजय मल्होत्रा; साल 2022 में ही संजय मल्होत्रा को केंद्र सरकार ने आरबीआई गवर्नर के लिए नामांकित किया था| वह अभी (DFS) डिपार्मेंट …

संजय फाइल फोटो

New RBI Governor; संजय मल्होत्रा संभालेंगे आरबीआई की कमान !संजय फाइल फोटो

कौन है संजय मल्होत्रा; साल 2022 में ही संजय मल्होत्रा को केंद्र सरकार ने आरबीआई गवर्नर के लिए नामांकित किया था| वह अभी (DFS) डिपार्मेंट आफ फाइनेंशियल सर्विसेज के सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है | साल 2020 में आरईसी के चेयरमैन और एमडी बनाए गए थे, कुछ समय तक ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के रूप में भी कार्य किया हैं| संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के वरिष्ठ (IAS) अधिकारी रहे हैं|
आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर से अपना पद संभालेंगे| 10 दिसंबर को वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है, जहां पर नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत्रा को नामांकित किया गया है, वर्तमान के आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल को 6 सालों तक पद को संभाल रखा था| अब नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत्रा को 3 साल के लिए गवर्नर के रूप में नामांकित किया गया है| संजय मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर के रूप में काम करेंगे|
पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था 12 दिसंबर 2018 को नए गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास को नियुक्त किया गया था| शक्तिकांत दास वर्तमान के गवर्नर 6 सालों तक कार्य पद संभालने का कार्य किया, अब उस पद का कमान संजय मल्होत्रा को मिला जो नए गवर्नर होंगे आरबीआई के |

Leave a Comment