Pushpa 2 Day 36 collection in hind ; पुष्पा 2 अब भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है| कमाई करने के मामले मे पुष्पा 2 मे स्टारकास्टिंग अल्लु अर्जुन और राश्मिका मंदाना के नेत्रत्व मे बनी ये फिल्म हिन्दी फिल्मों मे अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो गई है|
पुष्पा 2: द रूल ; अल्लु अर्जुनऔर राश्मिका मंदान की ये फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन से ही टेलगु से कहीं ज्यादा हिन्दी कमाई कर रही ये फिल्म अब भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है| पहले दिन से अब तक यानि 36वें दिन तक तलगु भाषा मे 336.84 करोड़ की कमाई की है | बॉक्स ऑफिस पोर्टल ‘सकलिंक ‘ के अनुसार अब तक हिन्दी भाषा मे 797.85 करोड़ की कमाई की है, जो तेलगू भाषा की कमाई से 461.01 करोड़ ज्यादा की कमाई की है|
पुष्पा 2: द रूल ; पाँच भाषाओं मे रिलीज हुई तेलगू,हिन्दी,कन्नड,तमिल,और मलयालम इन पाँच भाषाओं मे सबसे ज्यादा कमाई कर के देने वाली भाषा हिन्दी है तमिल 58.4 करोड़,कन्नड 7.77 करोड़ और मलयालम मे 14.15 करोड़ की कमाई की| अब भारत की कुल कमाई 1215.01 करोड़ और विश्व भर मे 1718.35 करोड़ की कमाई की , अब पुष्पा 2: द रूल की कमाई के रास्ते अब राम चरण की फिल्म ‘गेमचेंजर’के नाम से सिनेमा घरों मे आ गई और साथ ही सोनू सूद की फिल्म सिनेमा घरों ‘फतेह’ भी रिलीज हो चुकी है | देखते है, कि पुष्पा 2 जो अब तक करोड़ों की कमाई करने वाली क्या ये फिल्मे पुष्पा को लाखों मे ला पाएगी |