Pushpa 2 : the rule ‘पुष्पा 2 : द रूल’ एक दिन मे कितने कमाये ?
पुष्पा 2 के रिलीज के पहले दिन की कमाई 170 करोड़ से भी अधिक की कमाई की है, जो कि भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ऑपनिग फिल्म हो गई है | बाहुबली,आर आर आर ,के जी एफ इन बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ के पुष्पा 2 : द रूल इस समय की सबसे बड़ी फिल्म हो गई है |
पुष्पा 2 : द रूल के सुकुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2021 मे आयी पुष्पा : द राइज की एक दूसरी पार्ट के साथ सिनेमा घरों रिलीज किया गया है पाँच सौ करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म भारत की पहले दिन मे सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी है जो अब तक की सबसे बड़ी ओपनिग फिल्म हुई है | जो 170 करोड़ के आकडा को पार कर गया है |