क्या है फीचर Himalayan 450?
फीचर की बात करें तो इस बाइक में एलईडी लाइटिंग का प्रयोग है 43 मिनी अपसाइड- डाउन फ्रंट फोर्क्स, लिंक्ड टाइप, मोनोशाॅक रियर सस्पेंशन ( दोनों पहियों के साइज फ्रंट 21 इंच और 17 इंच रियर ), डुएल चैनल ऐबीएस सिस्टम सपोर्टेड फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, स्लिप और असिस्ट स्टैंडर्ड के रूप में क्लच यूएसबी चार्जिंग पोर्ट विस्तृत हेंडलबार और स्लिप्स सेटअप मिलता है।
जानिए कीमत
Royal Enfield Himalayan 450 की कीमत का खुलासा हो गया है इसकी शुरुआती कीमत 2.69 लख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है
टॉप स्पेस हिनल ब्लैक वेरिएंट की कीमत 2.89 लख रुपए है सिलेक्ट मॉडल की कीमत 2.74 लख रुपए है जबकि समिति वेरिएंट की कीमत 2.79 लख रुपए है( सभी कीमतें प्रारंभिक एक्स शोरूम है)
इंजन धमाकेदार है
Royal Enfield Himalayan इंजन को 3000 rpm पर अपने पिक टाॅर्क का 90% देने के लिए चयन किया है गियर बॉक्स में कोई क्विकशिफ्टर नहीं है, इसके बजाय इसमें शिफ्ट को और अधिक आसान बनाने के लिए स्लिप और असिस्ट क्लच मिलता है.नई हिमालय की सबसे बड़ी खासियत इसका इंजन है 450 cc के लिक्विडकूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ यह बाइक आएगी फ्यूल टैंक 17 लीटर मिलता है