singham again : ने सात दिन तक भूल भुलया को पीटा बॉक्स ऑफिस कॉलेक्सन
singham again : आठवें दिन सिगम अगेन से ज्यादा भूल भुलाया ने की कमाई आठवें दिन कमाई मे सिंगम अगेन थोड़ा पीछे रह गया है , सिंगम की कमाई 7.50 करोड़ रुपये और भूल भुलया ने 9 करोड़ कमाए है | हालांकि सिंगम अगेन ने सात दिन भूल भुलया को दबा के रखा कमाई के मामले मे, अगैर फिल्म हिट के मामले मे देखे तो भूल भुलया 3 के बजट से ज्यादा की कमाई की है, और वही सिंगम अगेन की बजट देखे तो कही 350 करोड़ के आस-पास का बजट है, उस हिसाब से सिगम ने अभी तक कमाई के हिसाब से बजट कही दूर है, यह फिल्म अभी 200 करोड़ की भी कमाई नहीं कर पाई है | भूल भुलया 3 की बजट 150 करोड़ की की लागत से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती नजर या रही है भूल भुलया इस साल तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है, दूसरे नंबर पर सिंगम अगेन और पहले नंबर पर स्त्री 2 की ओपनिंग रही थी |
दोनों ने कितना कमये है कितने दिनों मे
सिगम अगेन की कमाई कुल आठ दिन मे 180.36 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई की है जो कि फिल्म के बजट से बाहर है | और भूल भुलया 3 ने 167.36 करोड़ की कमाई की है जो कि बजट से ऊपर की कमाई है दोनों की फिल्मों की कमाई के हिसाब से सिंगम अगेन आगे है जो भूल भूलया 3 से की कमी से 13 करोड़ से ज्यादा है |
सिंगम अगेन ; के पहले दिन 43.5 करोड़ का कॉलेक्सनकिया था, दूसरे दिन 42.5 करोड़, तीसरे दिन 35.7 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़, पाँचवे दिन 14 करोड़, छठे दिन 10.5 करोड़, सातवे दिन 8.66 करोड़ और आठवे दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है |
भूल भूलया 3 : के पहले दिन 35.5 करोड़ का कॉलेक्सनकिया था, दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 33.5 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़, पाँचवे दिन 14 करोड़, छठे दिन 10.75 करोड़, सातवे दिन 9.50 करोड़ और आठवे दिन 9 करोड़ की कमाई की है |