Tiger3 box office collection 12 days सलमान खान के धमाकेदार एक्शन फिल्म टाइगर 3 ने 12 दिनों में भारत में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है
Tiger3 box office collection 12 days टाइगर 3 टाइगर और जोया की जोड़ी इस बार भी दर्शकों को लुभाती हुई नजर आ रही है। टाइगर 3 में विलेन के रोल में इमरान हाशमी को भी पसंद किया जा रहा हैं tiger 3 collection india टाइगर 3 केवल 6 से 7 दिनों में लगभग 200 करोड़ भारत में कमाई, tiger 3 collection worldwide जबकि दुनिया भर में यह कलेक्शन 350 करोड़ पार करने में सक्षम रही अभी केवल 12 ही दिन टाइगर 3 को रिलीज हुए हैं जिसके कारण फैंस की खुशी टाइगर 3 पर नजर आ रही है
12 वे दिन टाइगर 3 का कलेक्शन कितनाबॉक्स ऑफिस पर शुरुआती आंकड़ों के अनुसार टाइगर 3 ने 12 दिन में 4.70 करोड़ की कमाई की है । इसके बाद भारत में सलमान खान के टाइगर 3 का कलेक्शन 250 करोड़ पार करते हुए 254.46 करोड़ हो गया है ।जबकि वर्ल्डवाइड टाइगर 3 की कमाई 394 करोड़ पार हो गई है।
शुरुआती दिनों से टाइगर 3 की कमाई
सलमान खान की टाइगर 3 फ्रेंचाइजी 300 करोड़ के महंगे बजट में बनी है। जिसके चलते दिवाली के दिन रिलीज हुई टाइगर 3 में पहले दिन 44.5 करोड़ और दूसरे दिन 59.25 करोड़,तीसरे दिन 44.3 करोड़,चौथे दिन 31.1 करोड़,पांचवें दिन 18.5 करोड़,छठे दिन 13.25 करोड़,सातवें दिन 18.5 करोड़,आठवें दिन 10.5 करोड़,नौवें दिन 7.35 करोड़,दसवे दिन 6.7 करोड़ और 11 दिन 5.81 करोड़ की भारत में कमाई की जबकि,इंडिया ग्रोस 292.5 करोड़ हो गया।