Today gold rate ; सोना ,चांदी ने आज और छलांग लगाई ?
Abhaykumar
Today gold rate ; सोना ,चांदी ने आज और छलांग लगाई ?
त्योहारी सीजन और शादी की सीजन मे सोने और चांदी के आभूषण के मांग बढ़े सोना कल के दिन यानि बुधवार को 500 रुपये की छलांग कर 81,000 से 81,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गया त्योहारी व शादी के सीजन मे मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओ की खरीदारी से सोना फिर एक उचाई पर पहुच गया | साफ़ार बाजार मे बुधवार को सोना 500 सौ रुपये महंगा होकर 81,500 रुपये प्रति ग्राम पहुँच गया | और वही चांदी चाँदी 1000 रुपये की छलांग लगा कर अपने पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए 1,02000 एक लाख दो हजार रुपये प्रति किलो तक पहुच गया