Today gold-silver price update-बीते हुए सप्ताह में लगातार सोने के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला कभी सोने के रेट ऊपर तो कभी मामूली गिरावट देखी गई और इस सप्ताह की बात करें तो सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार यानी आज सोने के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज कितना है सोने का भाव
दिल्ली का सराफा बाजार में आज 28 नवंबर मंगलवार के दिन सोने और चांदी के भाव जारी कर दिये गयें हैं। कर दिए गए हैं सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार यानी आज सोना 270 रुपए महंगा है।
आज कितना है सोने का भाव?
आज 28 नवंबर दिन मंगलवार के दिन दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट का सोने का भाव 62,560 रुपए है। वही कल यानि सोमवार के दिन 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 62, 290 रुपए था। 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की बात करें तो आज इसका भाव 57,350 रुपए है वही कल इसका भाव 57,100 रुपए था।
1300 रुपए महंगा हुआ चांदी
बीते हुए सप्ताह लगातार चांदी के भाव में गिरावट देखी गई थी हालांकि पिछले रविवार को चांदी ₹1000 महंगा भी हो गया था और आज की बात करें तो आज सप्ताह के दूसरे दिन चांदी का भाव ₹1300 महंगा हो गया है आज मंगलवार चांदी 78500 किलो बिक रहा है कल इसका भाव 76200 किलो था|
जाने और शहरों में सोने के भाव
नोएडा
62,710(24कैरेट)
57,500(22कैरेट)
मुंबई
62,560(24कैरेट)
57,350(22कैरेट)
दिल्ली
62,710(24कैरेट)
57,500(22कैरेट)
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश
62,610(24कैरेट)
57,400(22कैरेट)
कोलकता
62560(24कैरेट)
57350(22कैरेट)
पटना
62,610(24कैरेट)
57,400(22कैरेट)