Site icon SACHTIME

UP Assistant professor b.ed vacncy : 100 से भी ज्यादा यूपी असिस्टेट प्रोफेसर बी एड भर्ती जल्द ही होने वाला है!

UP Assistant professor b.ed vacncy 100 से भी ज्यादा यूपी असिस्टेट प्रोफेसर बी एड भर्ती जल्द ही होने वाला है!

शिक्षा सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार को 107 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन शुरू कर दिया गया है| आयोग की ओर से यह विज्ञापन दोबारा जारी किया गया है| भर्ती के लिए अभ्यार्थी 12 जून तक आवेदन कर सकते है आयोग की ओर से प्रदेश के अशासकीय अनुदानित महाविधलायों मे रिक्त सहायक आचार्य1017 पदों पर आनलाइन विज्ञापन मे सहायक आचार्य बीएड के 107 पदों पर भी आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 थी| मानकों के अनुरूप न होने पर 107 पदों की भर्ती का मामला इलाहाबाद उच्च न्यायालय चला गया| न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश मे कहा गया की सहायक आचाय् बेएड की अर्हता एनसीईटी के मानकों के अनुरूप नहीं है|

Exit mobile version