uttar pradesh powe corpretion ; बिजली मे भारी छूट जल्द से करे अप्लाई !
उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली माफी योजना 2024 मे फिर से पोर्टल को चालू किया है | ( ओटीएस ) एकमुश्त समाधान योजना चल रही है जिससे बाकी बिजली बिल को भारी छूट के साथ जमा कने का मौका मिलेगा, ये योजना समस्त बिजली बकाया जैसे की घरेलू बिजली, नीजी संस्थान या औधोगिक श्रेणी के बिजली उपभोगताओ के बिलम्बित भुगतान अधिभार की राशि मे छूट मिलेगी | इस योजना मे पंजीकरण के समय 30 प्रतिशत तक जमा करना होगा इसके बाद एकमुश्त बकाया राशि जमा करने के लिए 30 दिनों का समय दिया जाएगा | इसका पंजीकरण स्वयं कर सकते है या बिजली बिभाग के कार्यालय मे जाकर भी करवा सकते है| इन दोनो तरीके से बकाया बिल मे छूट मिल सकता है | यह दिनांक 15/12/2024 से 31/01/2025 तक चलने वाली है, यह योजना तीन चरणों मे लागू किया गया है ,पहला चरण मे 15 तारीख से 31 दिसंबर तक सर्वाधिक छूट मिलेगी ,और दूसरा चरण 01 जनवरी से 15 जनवरी तक और तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाली है भारी छूट भी मिलेगी | पोर्टल https://uppcl.org/uppcl/hi/ है